Wings of Destiny Part 9








 इस न्यूज पर गीतिका और उसकी टीम काम करेगी तो इस पर मिस्टर सिंह का दिमाग जो है वह गर्म हो जाता है कॉन्फ्रेंस हॉल में सब है गीतिका के कान में अनु बोलती है अगर मिटर सिंह के बाल होते ना तो अब तक खड़े हो गए होते यह बात सुनकर गीतिका एक नदानी भरी स्माइल कर लेती है जिसके साथ अनू भी स्माइल जो है शेयर कर लेती है और इन दोनों को ऐसे हंसता हुआ देखकर मिस्टर सिंह का सर सच में लाल हो जाता है और वह अपने मन में अपने दांतों को पीसते हुए कहते हैं मैं तुम्हें देख लूंगा गीतिका तब तुम्हें पता चलेगा कि तुमने किससे पंगा लिया है और यह सोचकर वो अपने हाथों की हथेलियों को कसक दबा लेते हैं पंच बना लेते हैं उसका लेकिन कुछ कर नहीं पाते ब्रांच के मेंडेट करने पर गतिका और उसकी टीम उसका सहायक याद होगा ना आपको और अनु यह तीनों अपनी कार में जाने लगते हैं लोकेशन पर इ के जाने के बाद थोड़ी देर बाद ही मिस्टर सिंह किसी को कॉल करते हैं और इसी न्यूज को कवर करने के लिए कहते हैं और अपनी बात को पूरी करते हुए कहते हैं इसकी टेंशन तुम्हें लेने की जरूरत नहीं है तुमसे जितना कहा जा रहा है तुम उतना ही करो और यह कहकर वह अपने फोन को कट कर देते हैं इन तीनों की कार अब वैली पर उस लोकेशन पर पहुंच गई है जहां पर यह इंसिडेंट हुआ है रास्ता इतना बिगड़ सा गया है कि कार आगे जा नहीं सकती और तभी गीतिका कहती है कि कम ऑन गाइस अगर हम ऐसे चले तो कुछ कवर नहीं कर पाएंगे

हमें यहां से पैदल ही चलना चाहिए तो सूरज जो है उसका सहायक उसका नाम सूरज है वो कहता है हां और यह सब हम कवर करते हुए चलेंगे उसकी बात का जवाब अनू देती है और कहती है कि या ब्रो गुड आइडिया और यह तीनों अपना अपना कैमरा लेकर कार को वहीं एक जगह पार्क करके निकल पड़ते हैं आगे की तरफ वैली में पहाड़ों में एक बड़े बहुत बड़े पैमाने पर कुछ कंस्ट्रक्शन वर्क चल रहा था जो गवर्नमेंट द्वारा अप्रूव भी था तो ये जो दुर्घटना हुई है वो इसी पूरे कंस्ट्रक्शन वर्क लोकेशन पर हुई है चलते चलते अनू ऊपर आसमान की तरफ देख के कहती है ओए कहीं इसमें मेरी स्क्वाड्रन लीडर तो नहीं इसकी यह बात सुनकर गीतिका अनु को इरिटेशन भरी नजरों से देखती है अनु ऊपर की तरफ इशारा करती है गीतिका को गीतिका पर प्लेन को देख के अनु को देख प्लेन को देखती है फिर अनु को देखकर कहती है तू तू बाज नहीं आएगी और मेरी क्या होता है हां फोकस होन यर वर्क ये कह के जब गीतिका सूरज की तरफ देखती है तो वो भी और उसके हाथ में पकड़ा हुआ कैमरा भी दोनों ऊपर आसमान की तरफ उस प्लेन को देख रहे होते हैं अनु सूरज के सर पर एक टैप करती है और कहती है तू भी तुझसे ही उम्मीद नहीं थी यार कम ऑन बी सीरियस और जो दोनों है सूरज और नु वो गीतिका की बात को एक्सेप्ट करते हुए कहते हैं यस बॉस और इन दोनों के आगे जाने के बाद गीतिका ऊपर की तरफ आफ्टरऑल देखी लेती है और कहती है कि मुझे क्या होगी एरोगेंट लेडी और वो मुह बना आगे बढ़ जाती है और यह तीनों अपनी न्यूज पर फोकस करने लगते हैं एक एक डिटेलिंग में जाते हैं एक एक डिटेलिंग को गीतिका नोट करती है अपनी डायरी में उसके हाथ में एक डायरी उसके पॉकेट में एक डायरी है जो बहुत छोटी तो नहीं लेकिन हां उतनी बड़ी भी नहीं है जो भी उसे डिटेलिंग या पॉइंट लिखने होते हैं वो उसमें लिख लेती है उसने लिख लिए और वो लिखती जा रही है और उसके हाथ में एक कैमरा भी है और यह तीनों आगे बढ़ रहे हैं वहां कल्पना आपने प्लेन से इस पूरी जगह को कवर कर चुकी है एक्चुअली यह इस पूरी लोकेशन पर सारे पॉइंट देख रहे हैं जहां यह क्षतिग्रस्त हुआ है और तकरीबन तीन जगह तीन जगह ऐसी हैं जहां यह बहुत क्रिटिकल डिजास्टर हुआ है और तीनों पॉइंट को यह लोग कवर कर लेते हैं मार्क कर लेते हैं और इन इसकी इंफॉर्मेशन इन तीनों जगह की हेड क्वार्टर पर भेजते हैं हेड क्वार्टर से यह इंफॉर्मेशन फ्रंटलाइनर को दी जाती है जिस पर रिलीफ रेस्क्यू टीम जल्द से जल्द अपनी चीजें पहुंचा सके अपने लोग पहुंचा सके इन शॉर्ट वह इन सब चीजों में फंसे हुए वर्कर या फिर सिटीजन की मदद कर सके तभी अभिनव बोलता है

पांडा वी गॉट द ऑल पॉइंट एंड रेस्ट इज क्लियर तो ये दोनों प्लेन में बैठे हैं मैं तो आपको बहुत सॉफ्टली बता रही हूं लेकिन सिचुएशन यह है कि यहां पर ये दोनों को बहुत ऊंची टोन में बात करना पड़ता है और वैसे ही कर रहे हैं तो अभिनव की बात का जवाब देते हुए कल्पना कहती है रॉजर अभी अब अभिनव कहता है कि पहाड़ों के बीच चौपर से जाना ज्यादा आसान होगा और जल्दी पहुंचेंगे सो लेट्स गो टू द बेस तो कल्पना इसकी बात को एक्सेप्ट करते हुए कहती है रोजर हम चपर से वापस आते हैं और अभिनव उसकी बात को एक्सेप्ट करते कहता है रोजर पांडा और यह अपने जेट को बड़े ही सेक्सी अंदाज में वापस घुमा लेती है और यह लोग बेस की तरफ निकल जाते हैं यहां जमीन पर बहुत अपरा अप है सब गुम है कई लोग बड़े बड़े पहाड़ों के के बीच कई गाड़ियां कई लोग फसे हुए हैं कई लोग घायल हैं बेहोश है तो कुछ लोगों की सांसे रुक गई है यह सारा मंजर गीतिका देख रही है अपने कैमरे में कैप्चर कर रही है और उसके दिल में एक अजीब सा दर्द होने लगा है और जो गीतिका है वो अपने दर्द को अपने इमोशन को अपने अंदर लिए अपनी ताकत के अनुसार लोगों की मदद भी कर रही है ऐसा नहीं है कि सिर को न्यूज कवर करने में बिजी है एस पॉसिबल उसे जितना हो पा रहा है वह कर रही है आगे बढ़ते बढ़ते कई लोगों लोग हैं और जब वह आगे टनल की तरह अपने कदम ले जाती है तो उस मंजर को देखकर बोल पड़ती है ओ माय गॉड क्योंकि वो टनल पूरी तरीके से खत्म हो चुकी है धस गई है जिसे कहते हैं और जो रेस्क्यू टीम है वह अपना काम बहुत तेजी से कर रही है और लगी हुई है कल्पना अभिनव के साथ चौपर में आ जाती है यह दोनों इस बार अलग-अलग चौपर में आए हैं यह दोनों अपना चौपर को पहाड़ों के बीच में ले जाने का इशारा करते पायलट से मैं आपको बता दूं यह दोनों चला नहीं रहे हैं चॉपर यह दोनों अलग अलग चॉपर में अलग अलग पायलट के साथ आए हैं दोनों अपने आपको को टाई अप  करते [संगीत] हैं केबल से केबल्स एंड हुक्स जो होते हैं ना उनसे यह दोनों अपने आपको को टाई अप कर लेते हैं मतलब बांध लेते हैं और चॉपर में यह अभी है और पायलट को इशारा करते हैं चौपर को स्टे करने का और इन दोनों के पायलट ये अपने अपने चौपर लेकर पहाड़ों के बीच में चल पड़ते हैं जब चौपर स्टेबल हो जाते हैं तो यह दोनों अपनी केबल के सहारे नीचे उतरना शुरू करते हैं और कल्पना अपनी फिंगर को घुमाकर इशारा करती है आगे जाने का किसे हां अभिनव अभिनव को व अपनी फिंगर से इशारा करती है कि तुम उस तरफ निकलो और वह उस तरफ निकलेगी और यह दोनों अलग-अलग दिशा में लोगों की मदद करने के लिए अब हवा में है इसी तरीके से यह लोग लोगों के पास पहुंचते हैं इसी तरीके से यह जो लोग फस गए हैं इनको निकालना शुरू करते हैं जब कल्पना एक इंसान या एक जैसे कि एक एक करके जब व अपने हाथ में उन लोगों को पकड़ती है जिसकी सांसे चल रही होती है वह तो ठीक है लेकिन जिसकी सांसे रुक गई है उन्हें थाम हुए कल्पना के दिर में भी एक अजब एक अजीब सा दर्द उठता है लेकिन उसका काम है और हो सकता है क्या पता उस शख्स के अंदर उस पर्सन के अंदर जो अभी लग रहा है कि उसकी सांसे रुक गई है उसकी सांसे वापस आ जाए कल्पना और अभिनव एक एक करके अपने काम में व्यस्त है यहां गीतिका आगे बढ़ते बढ़ते इन दोनों से अलग हो जाती है इन दोनों मतलब सूरज और अनु से और यह दोनों उसे तेज तेज पुकार कर ढूंढने लगते हैं गीतिका के पीछे एक आदमी बहुत देर से है जैसे व पर नजर रख रहा हू जब वह थोड़ी सी एकदम अकेली ओझल लोगों की अब वहां पर जितनी भी टीम्स है वह अपने अपने काम में कोई किसी के पर नजर लेकिन यह आदमी इस पर नजर रखे हुए हैं और ऐसी डेंजरस जगह ऐसी खतरनाक जगह व ढूंढता है और देखता है जहां वह इसको हानि पहुंचा सके तो वो आदमी और उसको वो जगह मिल जाती है और वो आदमी उसे धकेल देता है उसे धक्का दे देता है गीतिका इससे पहले कुछ समझ पाए वो एक सरकती हुई जगह पर लड़खड़ाए हुए नीचे सरकने लगती है सब जगह की अफरा तफरी ऐसे ही चलती है कुछ देर तक फिर जो सिचुएशन है वह थोड़ा सा स्टेबल होना शुरू करती है यह दोनों अभी भी कल्पना सॉरी गीतिका को ढूंढ रहे हैं यह ढूंढते ढूंढते वहां राहत कैंप पर पहुंचते हैं जो थोड़ी दूर पर लगाया गया है उतनी भी दूर नहीं लेकिन हां दूरी पर लगाया गया है और वह देखते हैं कि कल्पना किस तरह चॉपर के साथ वहां आती है और जैसे ही वह जमीन पर अपने पैर रखती है और यह दोनों देखते हैं जैसे क्रिटिकल जगहों से निकलकर आती है कल्पना अपने आप को जैसे मैंने कहा कि इसके पैर जैसे ही जमीन को टच करते हैं ये अपने आप को केबल से अलग करने लगती है छुड़ाने लग है हुक्स जो है वो अपने खोलने लगती है और तभी उसके पास अनु और सूरज दौड़ते हुए आते हैं अपने कैमरे के साथ तो कल्पना उनकी तरफ देखती है और दोनों की दोनों को देखते हुए कहती है लेकिन वह उन दोनों को पहचानती नहीं है वह यह देखती है कि यह दोनों दौड़ते हुए इसके करीब आ रहे हैं जबकि चौपर की जो क्या कहते हैं उसे ब्लेड है वो अभी धीरे धीरे चल रहे हैं तो कल्पना इस वजह से कहती है रुकिए रुकिए कहां भागे आ रहे हैं भाई देखिए तो सही सर के ऊपर अपने अभी अलग हो जाएगा सर से धड़ तो अनु कहती वो वो तो कल्पना कहती है रिलैक्स रिलैक्स आराम से बताइए तो अन कहती है कि वो गीतिका मिल नहीं रही है प्लीज हेल्प अस प्लीज हेल्स मैम तो कल्पना गीतिका का नाम सुनकर मुंह बना लेती है और कहती है क्या क्या नाम लिया आपने गीतिका गीतिका चौहान तो अनू कहती है जी मैम प्लीज वो मिल नहीं रही है उसे ढूंढ दीजिए तो कल्पना जो है एक प्रश्नवाचक चहरा बनाकर कहती वो क्या कर रही इतना ही कहती है कि इनके हाथों में उसे कैमरे दिख जाते हैं और कैमरे देखकर कहती है कि जर्नलिस्ट आप लोगों को कोई और खबर नहीं मिली हां तभी सूरज बोल पड़ता है मैम वह उससे आगे कुछ बोले अपने हाथ से इशारा कर देती है कल्पना सूरज को कि रिलैक्स और फिर कहती है कि आखिरी बार कहां देखा था आपने उन्हें तो अन कहती वो मैंने देखा था उसे वो टनल की तरफ जा रही थी तो जब अनू कहती है कि उसने आखिरी बार उसे टनल की तरफ जाकर देखा था जाते हुए देखा था तो कल्पना और थोड़ा सा इरिटेट हो जाती है और कहती है क्या ब्रेनलेस औरत है क्या वो क्या जरूरत थी उन्हें टनल की तरफ जाने की सारी खबर उन्हें टनल में मिलनी थी किसने बनाया उन्हे जर्नलिस्ट य क्या कर अपना सर इधर उधर करती है कल्पना और अपने सर को फिर स्टे करके इन दोनों को दूर हटने के लिए कहती है और दोबारा से अपने पायलेट को इशारा करती है कि स्टार्ट करे चौपर चौपर दोबारा उड़ जाता है और वह केवल के सहारे कल्पना जो है व केवल के सहारे उड़ने लगती है उसे ऐसा देख के अनु कहती है यार यह हॉट होने के साथ-साथ ब्रेव कितनी है हाय मर जाऊं मैं इसकी बात सुनकर सूरज भी इसकी हा में मिलाता और कहता है सच में ब्रो क आ ड़ी ओके कल्पना जो है वह उस जगह पहुंचती है और देखती है कि कोई तो है जो वहां से एक कपड़े के सहारे वेविंग कर रहा है वेव कर रहा है इन शॉर्ट वह सिग्नल दे रहा है वो पायलट को अपने कॉलर में लगे माइक्रोफोन से उस  तरफ जाने के लिए कहती है और चौपर उस तरफ जाते हुए उस जगह पहुंच जाता है वहां जाकर वो स्टे हो जाता है अपनी केबल को एडजस्ट करते हुए कल्पना ठीक गीतिका के पास आ जाती है उसके सामने खड़ी हो जाती है और अपने सामने कल्पना को देख के गीतिका हैरान तो होती ही होती है लेकिन उसका जो गुस्सा है उसकी जो चिड़ा दिखती है और फिर लेकिन कुछ कहती नहीं है गीतिका कल्पना जरूर कहती है कि अब आप अपनी टीशर्ट पहन सकती है अब गीतिका जो है बस अपनी गर्दन हिलाती है जो वह ना में हिल रही है गर्दन तो कल्पना कहती है गुस्से में कहती है मत पहनी चलिए जन गीतिका य कोई भाव नहीं देती भाव मतलब एक्सप्रेशन तो कल्पना फिर गुस्से में कहती मैं यहां आपको चाय पर ले जाने नहीं आई हूं समझिए आप चलिए चलिए जल्दी कीजिए टाइम वेस्ट मत कीजिए गीतिका अभी भी अपनी जगह उसी तरह खड़ी रहती है यह क्या पागलपन है यह सोचते हुए और बिना कुछ कहे कल्पना सीधा गीतिका का हाथ पकड़ती है और उसे अपनी तरफ खींचकर अपनी कमर पर बंधे हुक केबल से उसे बांध देती है यह करने में कल्पना को ज्यादा वक्त नहीं लगता और पायलट को वहां से चलने के लिए कहती है इस हरकत से गीतिका चिढ़ जाती है और कल्पना से दूर जाने की जद्दोजहद करने लगती है तो कल्पना फिर गुस्से में कहती क्या बकवास है सीधे खड़े रहिए कल्पना अपनी आंखों में गुस्सा भर के देखती है गीतिका को और अपने राइट हैंड से और कस के उसे पकड़ लेती है जैसे ही ये दोनों हवा में जाते हैं गीतिका के बाल उड़कर कल्पना के चेहरे पर पड़ने लगते हैं जिससे वह परेशान होने लगती है और कल्पना अपनी गर्दन को इधर उधर करना शुरू कर देती है और अपनी गर्दन को अपने चेहरे को एडजस्ट करते हुए कहती है इन्ह बांध क्या है ये ऐसे कौन बोलता है भाई मेरी स्न डर बोलती है अब गीतिका जो है वो चिल्लाना शुरू कर देती है कल्पना की बात सुनकर और चिल्लाते हुए कहती है कि रोको रोको स्टॉप और यह स्टॉप व और लंबा ले लेती है अब कल्पना को गुस्सा आता है और शट अप क्या हुआ है हा मत बांध बा लेकिन चुप रहिए चुप रहिए बिल्कुल चुप रहिए लेकिन गीतिका व कहां मानने वाली है वो फिर से चिलाती है नीचे उतारिए नीचे उतारिए वो ऊपर की तरफ देखकर कहती है पायलट से अब पायलट को क्या सुनाई दे रहा है और कल्पना से नहीं कहती गीतिका ऊपर ऊपर अपना चेहरा करके चिल्लाती है नीचे उतार नीचे उतार है तो गीतिका की यह बात सुनकर कल्पना बहुत ज्यादा गुस्सा उसके कान गरम होने लगते हैं सोचिए यह लोग हवा में हैंगिंग पर लटके हुए हैं हवा में तो कल्पना कहती है कहा ना मैंने चुप रहिए आप समझ नहीं है दो साल के बच्चे को भी समझ होती है और आपको समझ नहीं है हां मुझे जरा टाइम नहीं लगेगा यह हुक खोलने में और आपको भी ज्यारा टाइम नहीं लगेगा नीचे पहुंचने में मगर मेरा काम मुझसे बड़ा है तो अपना मुंह बंद रखिए जब तक हम सतह पर नहीं पहुंचते तो गीतिका कहती है मेरा कैमरा नीचे रह गया है उतारिए अभी भी वो ऊपर की तरफ देखकर कह रही है तो कल्पना कहती है व्हाट आपको अपने कैमरे की पड़ी है मेरी जान से ज्यादा अपनी जान से ज्यादा आपको वह कैमरा बड़ा लग रहा है अब गीतिका कल्पना की आंखों में देखकर कहती है हां मेरा काम मुझसे बड़ा है स्टॉप द चॉपर अब कल्पना कुछ नहीं कहती और पायलट को वापस जाने के लिए कहती है नीचे और यह दो ये लोग नीचे पहुंच जाते हैं और गीतिका अपना कैमरा उठा लेती कल्पना के इशारे पर और या कहे कि उसको बोलने पर चपर अगेन हवा में होता है कैमरे को संभालने में गीतिका की टीशर्ट जो है उसके हाथ से फिसल जाती है छूट जाती है और वह हवा में लहराते हुए न जाने कहां पहुंचेगी और चौपर जो है अपनी ऊंचाई पर चलने लगता है ऊंचाई पर पहुंचने के बाद जब गतिका की नजर नीचे पड़ती है तो वह डर जाती है उसे डर लगने लगता है वह बिना कुछ क अपनी आंखें बंद करती है और कल्पना से लिपट जाती है यह जानते हुए कि वह कल्पना है जब वह ऐसा करती है कल्पना शौक हो जाती है और उसके अंदर जैसे एक गर्म लहर दौड़ गई हो उसे कुछ ऐसा महसूस होता है और यह सेंस यह फील कल्पना को खामोश कर देता है चुप हो जाते हैं और यह दोनों अब खामोश हैं इन दोनों के कानों में सिर्फ और सिर्फ हवा का शोर बचता है और हवा के शोर के साथ-साथ कल्पना कुछ धक धक धकधक धकधक साफ सुनाई दे रहा है उसे क्या यह उसकी धड़कने हैं या आ गतिका की यह तो कल्पना आगे आने वाले वक्त में बता ही ढूंढ लेगी थोड़े पल के बाद ये सतह पर पहुंचते हैं जैसे ही कल्पना के पैर जमीन को छूते हैं वैसे ही वह हुक खोल देती है और खुद को दूर कर देती है गीतिका से जिससे गीतिका नीचे जमीन पर गिरती है धड़ा और जैसे ही वह नीचे गिरती है उसे यह समझ आता है कि हां वह जमीन पर आ गई है उससे चक्कर उसका सर घूम रहा है लेकिन उस सर के घूमने में भी वो कहती है यू एरोगेंट लेडी आपने मुझे गिराया कैसे किस चीज का घमंड है आपको हां गीतिका की बात का जवाब देती है वह अपने आप को केबल्स से फ्री करते हुए कि अच्छा और कुछ नया नहीं मिला आपको कुछ तो ढूंढ लेना चाहिए था हां जर्नलिस्ट वैसे आप तो मैनर्स वाली है ना तो थैंक यू बोलना नहीं सीखा आपने अपनी मैनर्स लिस्ट में चलिए चलिए जल्दी कीजिए टाइम वेस्ट मत कीजिए बोलिए बोलिए अब उसकी बात का जवाब देती है गीतिका थैंक यू और आपको कभी नहीं कल्पना कहती है हां वह तो मुझे मालूम ही था पंक्तियां याद रखना मगर कही हुई मेरी इतने में अनु और सूरज आ जाते हैं और अनू बोलते हुए आती है थैंक यू मैम थैंक यू सो मच और व कल्पना के पास खड़ी रहती है खड़ी हो जाती है तो गीतिका कहती है इसको मैं नहीं दिख रही हूं यही दिख रही है इसको तो कल्पना अनू की बात का जवाब देती है कि यह सीनियर है आपके तो अनू कहती है जी तो कल्पना अन्नू से नजर शिफ्ट करती है

 गीतिका पर और कहती है आपसे ज्यादा मैनर्स तो आपके जूनियर्स में है इन्हें जरूर थैंक यू बोलिएगा क्योंकि जो आज आप मुझसे मिली है दोबारा ये इनकी बदौलत है खुशनसीबी है आपकी के आप एक दिन में मुझसे दो बार मिल चुकी हैं दो बार मुलाकात कर चुकी हैं तो इन्ह जरूर थैंक यू बोलिएगा यह कहकर कल्पना यहां से निकल जाती है और गीतिका अपने दांत पीसते हुए कहती है यू अरे और अनू जो है वो गीतिका को देख ही नहीं रही है वो जाती ई कल्प को देख कर कहती है हाय सो सेक्सी यार गीतिका उसे एक शोल्डर पर टैप करती है या थप्पड़ मार दि तो उसे याद आता है अरे यार गीतिका भी है तो अरे गीत तो ठीक है ना तू ठीक है ना तू ठीक है ना तो गीतिका इसको कह तू घर चल मैं तुझे बताती हूं 


Comments

Popular posts from this blog

Wings of Desitny Part 12

Wings of Destiny Part 18

Wings of Destiny