Posts

Showing posts from March, 2025

Wings of Destiny Part 20

Image
कल्पना कमीशन हवाई है वो अपनी एयर ड्रेगन टीम को लीड करती है यह पूरी टीम आसमान की दूरियों को अपनी रफ्तार से नापते हुए अपने हवाई दुश्मनों को धारा शही करने में कामयाब हो जाती है और फतेह हासिल करके अपने बेस लौट आती है वहां दूसरी तरफ गीतिका ने जो जंग का ऐलान अपने ब्रांच के सामने किया था उस ऐलान से ही उस जंग का फैसला जो है वह गीतिका की तरफ हो जाता है मगर इस फैसले ने दूसरी तरफ जंग छेड़ दी है मिस्टर सिंह इतनी जल्दी इतनी आसानी से तो मान नहीं जाएंगे तो फिर हुआ ना दूसरी जंग का बिगुल रात को जब गीतिका ने फोन करके अम्मा का हालचाल लेना चाहा तो कल्पना ने उसे फिर से चढ़ा दिया और उसने अपना फोन ऐसे फेंका जैसे वो चार बार गुलाटिया खाकर गिर जा ता  है लेकिन गनीमत यह है कि वो बेड पर फेका उसने और हां आपको वो पैकेट तो याद ही होगा तो बस यही है रिकप चलिए थोड़ी सी छोटी उड़ान भर लेते हैं और आप लोग तब तक कुछ मिठाइयां लेकर आ जाइए लेकिन हां मिलावटी मत लाएगा चलिए हम आगे बढ़ते हैं वोह अपनी आंखों को धीरे-धीरे खोलते हुए अपने रूम की खिड़की की तरफ बढ़ जाती है वहां जाकर कदमों को रोकने के बाद वो उन पर्दों को धीरे से हटाती ...

Wings of Destiny Part 19

Image
 गीतिका बहुत कॉन्फिडेंट होकर चाय बनाने चली तो जाती है मगर वहां कल्पना के पहुंचने के बाद चाय तो बनाना दूर वह अपने पैर को ही घायल कर लेती है और इस चाय की जुगलबंदी में गीतिका बहुत कंट्रोल्ड नजर आती है कल्पना चाय बनाती है और चाय के साथ-साथ वह उसके पैर की भी मरम्मत करती है उसके पैर में कांच का टुकड़ा जो है वह चुप जाता है उसको कल्पना निकालकर उस पर आइसलगाकर और बाकी का तो आपको पता ही होगा चाय बनाने और उसको सबको सर्व करने के दौरान गीतिका की खामोश नजरें बस मौका पा पाकर कल्पना को ही देखती रहती है गीतिका को चढ़ाकर और अम्मा को उनके अपने रूम में पहुंचाकर जब कल्पना अपने बेड पर सिरहाना टिका है तभी एसीपी उमरान का जो कॉल है वो उसके पास आ जाता है और कुछ बातें उसे पता लगती हैं अब कल्पना को लेके जाना है किसे उस इंसान को जिस इंसान ने उन तीनों में से किसी एक को या तीनों को अच्छे से देखा है और इसको जाना है एसीपी के पास बस यही र कैप है तो चलिए थोड़ा सा आगे चलते हैं कल्पना जब अपने कदमों को बाहर हॉल में ले जाती है तो वह अपने आप एक जगह आकर रुक जाते हैं वह सामने पाती है गीतिका को उसकी फेवरेट पोजीशन में सोए हुए...

Wings of Destiny Part 18

Image
 कल्पना एसीपी उमरान की बताई हुई खबर से हैरान है और परेशान भी है उसकी परेशानी का सबब यह है जिसे वह ब्रेनलेस कहती है जिसे वह देखना उससे मुलाकात करना पसंद नहीं करती आज उसी क वजह से अम्मा की जान को बचाया गया है वहां गीतिका की परेशानी अलग है उसके ऑफिस में पॉलिटिक्स खेली जा रही है जिसे वह पूरी तरह से चैलेंज कर देती है अम्मा को घर लाने का वक्त हो गया है और गीतिका भी वहां पहुंच जाती है यह पहली बार है शायद कि कल्पना उसे देखकर इग्नोर नहीं कर पाती और यह क्यों है हां जस्ट बिकॉज ऑफ अमा जाने अनजाने इन दोनों का जो स्पर्श है वो जरा सा गीतिका को हिला जाता है अंदर से लाइक करंट कार के फ्रंट मिरर में कल्पना के चेहरे के स्ट्रक्चर को अच्छी तरीके से नोटिस करती है गीतिका और इन सबों में यह घर यह लोग घर पहुंच जाते हैं अम्मा की इजाजत लेकर गीतिका चाय बनाने के लिए किचन की तरफ बढ़ जाती है बस यही है रिकप तो चलिए थोड़ा सा आगे बढ़ा जाए अरे रे रे आप कहां चली चलिए चुपचाप से बैठे रहिए अम्मा को उठने की कोशिश करते देख कल्पना ने ऑर्डर देते हुए कहा अरे बेटा उसे हेल्प की जरूरत होगी उसे कहां कुछ पता है कि चीजें कहां र...

Wings of Destiny Part 17

Image
  अम्मा के साथ-साथ होश आने के साथ-साथ सभी की सांसों में सांस भी आ गई है कल्पना ने सभी को अपने अपने घर भेज दिया है लेकिन गीतिका ने जाने से मना कर दिया है रात आगे जाती है इस बीच कल्पना अभी से यह कंफर्म कर लेती है कि अम्मा को चढ़ने वाला जो ब्लड है वह किसके द्वारा दिया गया है उसको शक होता है गीतिका की बांह पर लगे बैंडेज का बैंडज से और तब उसे पता लगता है कि उसकी अम्मा की जान बचाने वाला और कोई नहीं वह ब्रेनलेस औरत ही है जिसे यह टाइटल देती है उसके बाद एसीपी इमरान का फोन आता है कल्पना के पास वो उसे एक शॉकिंग न्यूज़ बताते हैं यह कह कर के वो जो लोग थे जो संदिग्ध लोग थे वो गीतिका पर हमला करने आए थे उस पर अटैक करने आए थे इन शॉर्ट उनका टारगेट गीतिका चौहान थी यह सुनकर कल्पना शॉक में आ जाती है और यही शौक लेकर व गीतिका के पास जाती है गीतिका को उस बेंच से उठाकर वह अंदर कमरे में सोफे पर सुला देती है सुबह हो जाती है सुबह होने के बाद अभी इससे मिलने आता है उसके बाद क्या हुआ ये आप जानते हैं बिल्कुल जानते होंगे वो यह सर्फ शेयर करती है अभी से कि क्या बात है और क्या नहीं और अभी उसके लिए कॉफी लेने चला जाता ...